Search

गालूडीह : जल संसाधन सचिव अपने मित्र के साथ बराज डैम घूमने पहुंचे

Galudih (Prakash Das) : झारखंड के जल संसाधन विभाग के सचिव अविनाश ठाकुर ने बुधवार को अपने  मित्र के साथ गालूडीह बराज डैम का सैर किया. विभागीय सचिव के आने के सूचना पर स्वर्णरेखा परियोजना के मुख्य अभियंता अशोक दास, बराज अंचल अधीक्षण अभियंता राज किशोर सिंह, कार्यपालक अभियंता बसंत माझी, अजय प्रजापति समेत कई अभियंता एवं अधिकारी उपस्थित थे. आईवी भवन में नाश्ता के बाद सचिव ने बराज डैम का भ्रमण किया. डैम के समीप नदी में पांडुपकि की गंदगी देख डैम की सफाई करने का आदेश दिया. साथ ही लघुवितरणी प्रमंडल 7 द्वारा निर्माण किया गया संयुक्त कार्यालय भवन का निरीक्षण किया. कई दिशा निर्देश दिए. इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-mla-laid-the-foundation-stone-of-tribal-kala-sanskruti-bhavan/">गालूडीह

: आदिवासी कला संस्कृति भवन का विधायक ने किया शिलान्यास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp