Search

गालूडीह : धौडांगा में दो माह से जलमीनार खराब, खाल के पानी से सबर बुझा रहे प्यास

Galudih (Prakash Das) : सौर ऊर्जा से संचालित ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत जोड़सा पंचायत के धौडांगा सबर बस्ती में निर्माण किया गया 400 लीटर क्षमता वाला जलमीनार पिछले दो माह से खराब पड़ा हुआ है. जलमीनार के खराब होने से सबर बस्ती में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. बस्ती के 30 सबर परिवार खाल के पानी से प्यास बुझा रहे हैं. ग्राम प्रधान बड़ा सुकरा सबर ने कहा कि बस्ती में जलमीनार खराब होने से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. दैनिक कार्य के लिए भी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. पार्षद से लेकर मुखिया तक को जानकारी दी गई है. लेकिन इसके समाधान के लिए अब तक पहल नहीं की गई है, सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं. बस्ती में अधिकारी तो दूर, पंचायत सेवक तक नहीं आते हैं. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-on-the-victory-of-draupadi-murmu-the-bjp-celebrated-the-victory-festival-distributed-laddus/">चाईबासा

: द्रौपदी मुर्मू की जीत पर भाजपाइयों ने मनाया विजय उत्सव, लडडू का किया वितरण

सबर परिवारों ने प्रतिनिधि व अधिकारियों के खिलाफ जताया विरोध 

वहीं, नाराज सबर परिवारों ने शुक्रवार को ग्राम प्रधान बड़ा सुकरा सबर के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधि व विभाग के अधिकारी के खिलाफ विरोध जताया. खाल का पानी पीने से सबर परिवारों में बीमारी फैल रही है. घाटशिला जल स्वच्छता विभाग भी मौन साधे हुए है. बस्ती में पूर्व में बनाया गया चापाकल भी खराब हो चुका है. हालांकि सबरों ने आपसी चंदा कर चापाकल मरम्मत कराया था, लेकिन कुछ दिन में ही वह फिर खराब हो गया. इस संबंध में मुखिया आशा सिंह व पार्षद सुभाष सिंह ने कहा कि जलमीनार खराब होने की जानकारी जल व स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता को दी गई है. विभाग की उदासीनता के कारण सबर खाल का पानी पी रहे हैं, यह दुख की बात है. विरोध करने वालों में सुकरा सबर, मंटू सबर, मनसा सबर, कारू सबर,राय मोनी सबर,सुनील सबर,फूलचंद सबर,सोनू सबर आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें :  रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-water-tower-built-at-the-cost-of-lakhs-villagers-in-hope-of-water/">रामगढ़:

लाखों की लागत से बना जलमीनार बेकार, पानी की आस में ग्रामीण

एक सप्ताह के भीतर ठीक कर दिया जाएगा जलमीनार : एके सिंह 

वहीं, जल व स्वच्छता विभाग घाटशिला के कनीय अभियंता एके सिंह ने बताया कि धौडांगा सबर बस्ती में जलमीनार खराब होने की जानकारी मिली है. ठेकेदार को मरम्मत करने के लिए बोला गया है. लेकिन समय के अभाव के कारण संज्ञान नहीं ले पाया, एक सप्ताह के भीतर जलमीनार ठीक कर दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें : कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-people-are-still-waiting-for-water-the-water-tower-built-at-a-cost-of-35-lakhs-is-useless/">कोडरमा:

लोगों को अब भी पानी का इंतजार, 35 लाख की लागत से बना जलमीनार बेकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp