: द्रौपदी मुर्मू की जीत पर भाजपाइयों ने मनाया विजय उत्सव, लडडू का किया वितरण
सबर परिवारों ने प्रतिनिधि व अधिकारियों के खिलाफ जताया विरोध
वहीं, नाराज सबर परिवारों ने शुक्रवार को ग्राम प्रधान बड़ा सुकरा सबर के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधि व विभाग के अधिकारी के खिलाफ विरोध जताया. खाल का पानी पीने से सबर परिवारों में बीमारी फैल रही है. घाटशिला जल स्वच्छता विभाग भी मौन साधे हुए है. बस्ती में पूर्व में बनाया गया चापाकल भी खराब हो चुका है. हालांकि सबरों ने आपसी चंदा कर चापाकल मरम्मत कराया था, लेकिन कुछ दिन में ही वह फिर खराब हो गया. इस संबंध में मुखिया आशा सिंह व पार्षद सुभाष सिंह ने कहा कि जलमीनार खराब होने की जानकारी जल व स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता को दी गई है. विभाग की उदासीनता के कारण सबर खाल का पानी पी रहे हैं, यह दुख की बात है. विरोध करने वालों में सुकरा सबर, मंटू सबर, मनसा सबर, कारू सबर,राय मोनी सबर,सुनील सबर,फूलचंद सबर,सोनू सबर आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें : रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-water-tower-built-at-the-cost-of-lakhs-villagers-in-hope-of-water/">रामगढ़:लाखों की लागत से बना जलमीनार बेकार, पानी की आस में ग्रामीण
एक सप्ताह के भीतर ठीक कर दिया जाएगा जलमीनार : एके सिंह
वहीं, जल व स्वच्छता विभाग घाटशिला के कनीय अभियंता एके सिंह ने बताया कि धौडांगा सबर बस्ती में जलमीनार खराब होने की जानकारी मिली है. ठेकेदार को मरम्मत करने के लिए बोला गया है. लेकिन समय के अभाव के कारण संज्ञान नहीं ले पाया, एक सप्ताह के भीतर जलमीनार ठीक कर दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें : कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-people-are-still-waiting-for-water-the-water-tower-built-at-a-cost-of-35-lakhs-is-useless/">कोडरमा:लोगों को अब भी पानी का इंतजार, 35 लाख की लागत से बना जलमीनार बेकार [wpse_comments_template]

Leave a Comment