Galudih (Prakash Das) : एमजीएम थाना क्षेत्र के नारगा गांव निवासी लुबु कैवर्त की 40 वर्षीय पत्नी सुशीला कैवर्त की वज्रपात की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतका अपने गांव के बगल के खेत में धान रोपाई कर रही थी. इसी बीच जोरदार बारिश और कड़क के बीच वज्रपात हो जाने से सुशीला कैवर्त की मौत हो गई. घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे की है. वहीं पास के खेत में धान रोपाई कर रही महिलाओं ने गांव में आकर सबको घटना की जानकारी दी. इसे भी पढ़ें : साहित्य">https://lagatar.in/sahitya-kala-sangam-manch-launched-speakers-expressed-concern-over-the-declining-level-of-literature/">साहित्य
कला संगम मंच का शुभारंभ, वक्ताओं ने साहित्य के गिरते स्तर पर जताई चिंता गांव में खबर होने के बाद ग्रामीण खेत में पहुंचे तब तक महिला की मृत्यु हो चुकी थी. मृतिका के परिवार में पति लुबु कैवर्त दो बेटा फटिक कैवर्त, अशोक कैवर्त तथा एक बेटी दिपाली कैवर्त है. फटिक कैवर्त बेंगलुरु में काम करता है. उनको मोबाइल फोन पर सूचना दी गई है. घटना की सूचना पाने के बाद वह बेंगलुरु से गांव के लिए निकल चुका है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. [wpse_comments_template]
गालूडीह : खेत में रोपाई के दौरान वज्रपात से महिला की मौत

Leave a Comment