Galudih : गालूडीह थाना क्षेत्र के महुलिया पंचायत की रहने वाली शकुंतला भकत (45) का मिट्टी का मकान शुक्रवार की शाम अचानक से भर-भराकर गिर गया. इससे वह बेघर हो गई है. राहत की बात यह है कि जिस समय घर गिरा उस समय महिला पड़ोसी की घर गई हुई थी. घर गिर जाने के कारण अंजलि का रो-रोकर बुरा हाल है. उसके पास रहने का एकमात्र घर था. महिला काफी निर्धन है. खाने-पीने का सामान, बर्तन व अन्य सामान पानी से खराब हो गया है. पीड़ित का कहना है कि उनको पीएम आवास जल्द से जल्द दी जाये. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-on-the-third-day-of-chadak-puja-bhokta-reached-the-temple-while-lying-on-the-ground-in-the-rain/">चाकुलिया:
चड़क पूजा के तीसरे दिन बारिश में जमीन पर लेटते हुए भोक्ता पहुंचे मंदिर [wpse_comments_template]
गालूडीह: बारिश से महिला का घर गिरा, बेघर हुई महिला

Leave a Comment