Search

गालूडीह: महुलिया पंचायत में बारिश से महिला का मिट्टी का घर गिरा

Galudih: गालूडीह थाना क्षेत्र की महुलिया पंचायत निवासी 45 वर्षीया गरीब महिला शकुंतला भकत का मिट्टी का घर शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे बारिश के कारण अचानक गिर गया. जिससे वह बेघर हो गई है. राहत की बात यह है कि जिस समय घर गिरा उस समय महिला पड़ोसी की घर गई हुई थी. इसे भी पढ़ें: ‘अग्निपथ’">https://lagatar.in/fire-of-agneepath-violence-spread-in-13-states-12-trains-burnt-two-dead-internet-banned-in-bihar-haryana/">‘अग्निपथ’

हिंसा की आग 13 राज्यों में पसरी, 12 ट्रेनें फूंकी, दो मरे, बिहार-हरियाणा में इंटरनेट बैन
घर गिर जाने के कारण अंजलि का रो-रो कर बुरा हाल है. उसके पास सिर छुपाने के लिये यही एक जगह था. महिला काफी निर्धन है. खाने-पीने का सामान, बर्तन व अन्य सामान पानी से खराब हो गया है. पीड़िता का कहना है कि पीएम आवास जल्द से जल्द दिया जाए. इसे भी पढ़ें: अग्निपथ">https://lagatar.in/agneepath-scheme-notification-of-recruitment-will-be-issued-in-next-two-days-says-army-chief/">अग्निपथ

योजना : सेना प्रमुख ने कहा, अगले दो दिन में जारी होगी भर्ती की अधिसूचना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp