alt="" width="1224" height="817" /> अवैध शराब बनाने का अड्डा.[/caption] इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-zip-member-wrote-a-letter-to-the-deputy-commissioner-regarding-the-drinking-water-problem/">किरीबुरू
: पेयजल समस्या को लेकर जिप सदस्य ने उपायुक्त को लिखा पत्र
किसी ने गांव में शराब बेची तो उसे मिलेगी सजा
महिलाओं ने साफ कह दिया है कि अगर किसी ने गांव में शराब बेची, तो उसे सजा मिलेगी. अगर किसी ने मदिरा का सेवन किया, तो उसे भी सजा मिलेगी. इससे पहले महिलाओं ने बैठक भी की. वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि दूसरे गांव से आने वाले शराब आपूर्तिकर्ताओं को गांव में किसी भी हाल में घुसने नहीं दिया जाएगा. मौके पर महिलाओं ने कहा कि शराब पीने से शरीर खोखला होने लगता है और पैसा भी बर्बाद हो जाता है. परिवार बेघर हो जाता है. रोजाना घरों में पति-पत्नी के बीच बढ़ते विवाद से कलह होता है और परिवार तबाह हो जाता है. जिसे लेकर हम सभी शराब पर प्रतिबंध के लिए शराबबंदी अभियान चला रहे है. महिलाओं में सुष्मिता दास, कमला महतो, अंजली कर्मकार, बासंती कुंडू, सबिता महतो, अंजलि कर्मकार, प्रिया पाल, सरस्वती करूवा, जुषना महतो, विशाख महतो, सुशीला कर्मकार, सरस्वती गोराई आदि शामिल थी. इसे भी पढ़ें :गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-trying-to-burn-the-youth-alive-by-pouring-petrol-admitted-to-the-hospital/">गढ़वा: पेट्रोल डालकर युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, अस्पताल में कराया गया भर्ती [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment