Search

गालूडीह : धातकीडीह आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया विश्व स्तनपान सप्ताह

Galudih (Prakash Das) : घाटशिला प्रखंड के महूलिया पंचायत अंतर्गत धातकीडीह आंगनबाड़ी केंद्र में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित महूलिया पंचायत के मुखिया नेहा सिंह पंचायत समिति सदस्य शीला गोप वार्ड सदस्य सेफाली मुर्मू और विशेष अतिथि के रूप में बाल विकास परियोजना विभाग के पर्यवेक्षक जेवा काजमी सावित्री महतो माला रानी भगत उपस्थित होकर धातकीडीह ग्राम में शिशु के लिए मां का स्तनपान अतिआवश्यक से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया. केंद्र के सेविका सोमपा दत्ता और सहायिका बारी मुनि हांसदा ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने विचार प्रकट करने को आग्रह किया. मौक़े पर लाभार्थी जमुना हांसदा फूल मोनी हांसदा अनीश मुर्मू सखी हेम्ब्रम सालगे हांसदा मैनी सोरेन कापरा माडी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-take-out-prabhat-ferry-contact-people-and-give-information-about-flag-program-at-every-house-tudu/">घाटशिला

: प्रभात फेरी निकाल लोगों से संपर्क कर हर घर झंडा कार्यक्रम की दें जानकारी – टुडू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp