रिबन काटकर कंटेस्टेंट ने तोड़ा कनेक्शन
आपको बता दें कि सभी कपल ने अपनी तस्वीर के साथ लगे रिबन को काटकर अपना कनेक्शन तोड़ा. गेम में आगे और कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. इस एलान के बाद कंटेस्टेंट के बीच मिली-जुली भावनाएं देखने को मिली. कुछ लोग खुश थे. वहीं कुछ दुखी थे क्योंकि उनका कनेक्शन टूट गया.https://www.instagram.com/p/CTeqBmuB-ml/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram
बिग बॉस ने घर से हटाया बजर
बिग बॉस ओटीटी में कनेक्शन टूटने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स अपनी समझ के साथ खेलेंगे. बिग बॉस के घर से कनेक्शन बदलने वाला बजर हटा दिया गया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कंटेस्टट अपने दम पर क्या करके दिखाते हैं. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-september-7-cm-writes-letter-to-pm-hunger-strike-ends-jpsc-case-reaches-sc-team-india-awesome-including-other-news-videos/">सुबहकी न्यूज डायरी|7 सितंबर|सीएम ने पीएम को लिखा पत्र|भूख हड़ताल खत्म|JPSC मामला SC पहुंचा|टीम इंडिया का कमाल|समेत अन्य खबरें और वीडियो|
इस हफ्ते केवल राकेश और निशांत सेफ
कनेक्शन टूटने के बाद बिग कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से दुश्मनी निकालने लगे. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए दिव्या, मूस, प्रतीक, नेहा और शमिता नॉमिनेट हो गये. वहीं राकेश और निशांत इस हफ्ते सेफ है.हफ्ते के बीच में एक कंटेस्टेंट का होगा एविक्शन
5 कंटेस्टेंट के लिए वोटिंग लाइन आज रात तक खुली है. वोटिंग के आधार पर कंटेस्टेंट सेफ या एलिमिनेट होंगे. जिस तीन कंटेस्टेंट को सबसे अधिक वोट मिलेगा वो सेफ हो जायेंगे और नॉमिनेशन लिस्ट से उनका नाम बाहर हो जायेगा. बाकी के दो कंटेस्टेंट के लिए वोटिंग लाइन मिड वीक तक खुली रहेगी. दोनों कंटेस्टेंट में जिसको कम वोट मिलेगा वो घर से बेघर कर दिया जायेगा. इसे भी पढ़े : चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-five-computers-stolen-from-inverted-high-school-in-bend-village-led-by-mla-sameer-mahanti/">चाकुलिया:विधायक समीर महंती के पैतृत गांव बेंद के उत्क्रमित हाई स्कूल से पांच कंप्यूटरों की चोरी [wpse_comments_template]
Leave a Comment