गम्हरिया: झापड़ागोड़ा गांव में फैला चेचक, मेडिकल टीम ने की जांच

Gamharia : प्रखंड के झापड़ागोड़ा गांव में विगत दो माह से चेचक फैला हुआ है. गांव में वर्तमान में दस लोग चेचक बीमारी से पीड़ित हैं. ग्रामीणों ने बताया कि दो माह पूर्व गांव के एक व्यक्ति को चेचक हुआ, इसके पश्चात धीरे-धीरे गांव में फैलता गया. वर्तमान में दस लोग चेचक से आक्रांत हैं. चेचक फैलने की सूचना मिलने पर युवा एकता मंच के अध्यक्ष सूरज महतो गांव पहुंचे व गम्हरिया सीएचसी को इसकी सूचना दी. सूचना पर मेडिकल टीम ने गांव पहुंच कर इलाज शुरू कर दिया है व ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने की बात कही है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सुमी लोहार 19 वर्ष, कृति महतो 10 वर्ष, बोटी देवी 32 वर्ष, नेहा महतो 13 वर्ष, मंटु महतो 40 वर्ष, शिवा महतो 18 वर्ष, देवा महतो 13 वर्ष, वीना देवी 35 वर्ष, अमूल्यो महतो 19 वर्ष, बेहुला देवी 34 वर्ष शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि 27 सितंबर से गांव में चिकन पॉक्स बीमारी की शुरुआत हुई, इसके पश्चात यह बीमारी लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. झापड़ागोड़ा गांव में चिकन पॉक्स फैलने की सूचना युवा एकता मंच के अध्यक्ष सूरज महतो ने सीएसची गम्हरिया को दी तो सीएचसी की टीम डॉ दिलीप महतो के नेतृत्व में गांव पहुंची व मरीजों की जांच करते हुए ब्लड सैंपल लिया गया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment