Search

गम्हरिया रेलवे स्टेशन रोड हुआ कीचड़मय, लोगों ने धान रोप कर रोष प्रकट किया

Saraikela: जिले के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 6-7 स्थित गम्हरिया रेलवे स्टेशन रोड में ड्रेनेज के लिए खोदे गए गड्ढे में बरसात का पानी जम गया है. इससे पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है. इससे गुस्साए लोगों ने सड़क पर धान बीज रोपाई कर रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही एक सप्ताह में गड्ढे नहीं भरने पर सड़क पर हल चलाकर विरोध करने की चेतावनी दी है. इसे भी पढ़ें-   ‘योग">https://lagatar.in/yoga-for-wellness-will-be-the-theme-of-7th-yoga-day-pm-modi-will-address/92621/">‘योग

फॉर वेलनेस’ होगा 7वें योग दिवस का थीम, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

पाइप लाइन बिछायी जा रही है

लोगों ने बताया कि सीवरेज-ड्रेनेज के लिए मौसीबाड़ी से गम्हरिया रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन से मुड़कुम रोड को छह महीने पहले खोदा गया है. इसके बाद एजेंसी ने गड्ढों को नहीं भरा. इससे सड़क कीचडमय हो गई है. बता दें कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सीवरेज-ड्रेनेज और वाटर सप्लाई के लिए विकास कार्य का जिम्मा सापुरजी पालनजी, जिंदल और केईआई एजेंसियों को दी गई है. इन एजेंसियों द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए जगह-जगह गड्ढे किए गए हैं. इसे भी पढ़ें-    रांची">https://lagatar.in/suspicious-death-of-ranchi-resident-constable-in-dumka/92443/">रांची

के रहने वाले कांस्टेबल की दुमका में संदेहास्पद मौत, जांच जारी बताया जाता है कि पाइप बिछाने के बाद गड्ढे को नहीं भरने से बरसात के मौसम में पूरा सड़क कीचड़ से भर गया है. इससे आवाजाही में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे गुस्साए लोगों ने धान बीज रोपकर आक्रोश प्रकट किया. वहीं एक सप्ताह के अंदर गड्ढों को नहीं भरने पर सड़क पर हल चलाने की चेतावनी दी. मालूम हो कि मंत्री चंपई सोरेन के आदेश पर शनिवार को जिले के डीसी अरवा राजकमल ने एजेंसियों के साथ बैठक कर गड्ढे भरने की कड़ी चेतावनी दी है. इसे भी पढ़ें-    रांची">https://lagatar.in/claim-of-corona-investigation-of-all-passengers-coming-to-ranchi-station-failed/92571/">रांची

स्टेशन आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच का दावा फेल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp