गम्हरिया: मैदान को जेसीबी से खोदने पर युवाओं में आक्रोश, अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन

Gamharia / Kandra : गम्हरिया अंचल अंतर्गत खेलकूद के लिए मशहूर वन भूमि पर बने दो पेड़ नामक खेल मैदान को असामाजिक तत्वों ने जेसीबी से तहस-नहस कर दिया. सुबह जब लोग मैदान गए तो उसे खेत के स्वरूप में तब्दील देख जन प्रतिनिधियों को इसकी सूचना दी. इससे युवाओं में आक्रोश भड़क उठा. पंचायत समिति सदस्य अजीत सिंह के नेतृत्व में अंचल कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन करते हुए दोषियों के खिलाफ प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. पंसस अजीत सिंह ने बताया कि गम्हरिया अंचल के अंतर्गत एनकेएस मैदान के नीचे वन भूमि के बीच दो पेड़ के नाम से मशहूर मैदान है. इस मैदान में युवा खेलने और फौज की तैयारी के लिए दौड़ते हैं और प्रत्येक वर्ष अनेकों युवा विभिन्न सैनिक प्रकोष्ठ में भर्ती होकर देश की सुरक्षा में तैनात हैं. गुरुवार की सुबह दिनचर्या के अनुसार युवा मैदान में गए तो जेसीबी से खुदाई देख आश्चर्यचकित हो गए. कहा कि, फौज की तैयारी करने वाले युवा के लिए यह एक बहुत बड़ी दुर्घटना है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. पूरे छोटा गम्हरिया और जगन्नाथपुर क्षेत्र में कहीं भी खेलने या फौज की तैयारी करने के लिए एक भी मैदान नहीं है. एक मैदान नवयुवक कल्याण समिति (एनकेएस मैदान) है परंतु खेलने योग्य नहीं है. इस मैदान की सुदृढ़ीकरण और चारदीवारी की आवश्यकता है. इस मामले की सूचना डीसी समेत वन विभाग के अधिकारियों को देकर जांच एवं कार्रवाई की मांग की गयी है.
Leave a Comment