Search

गंधबनिक जाति को केंद्र में EWS का और राज्य में मिलता है OBC आरक्षण का लाभ

Ranchi : झारखंड के कोल्हान प्रमंडल के बांग्लाभाषी और संथाल परगना के हिंदीभाषी क्षेत्र में रहने वाले गंधबनिक जाति को केंद्र में EWS और राज्य में OBC का आरक्षण लाभ मिलता है. जेएमएम विधायक समीर कुमार मोहंती के पूछे सवाल पर मंत्री आलमगीर आलम ने यह जवाब दिया है. इसे भी पढ़ें -1900">https://lagatar.in/matriculation-inter-examination-will-be-held-at-1900-examination-centers-7-lakh-students-will-be-included/">1900

परीक्षा केंद्रों पर होगी मैट्रिक- इंटर की परीक्षा, 7 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल

जेएमएम विधायक ने किया था सवाल

जेएमएम विधायक ने पूछा था कि गंधबनिक जाति को राज्य में पिछड़ी जाति का दर्जा प्राप्त है. लेकिन यह जाति केंद्र में सामान्य कोटि में आती है. इसके कारण इन्हें केंद्र के किसी एंट्रेंस एग्जाम या रोजगार में जातिगत आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाता है. आलमगीर ने कहा कि केंद्र की OBC सूची में इस जाति का सूचीबद्ध नहीं होने के कारण उन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं में ओबीसी आरक्षण का लाभ नहीं मिलता है. इसे भी पढ़ें – विवादों">https://lagatar.in/aamir-khans-reaction-on-the-kashmir-files-amidst-controversies-said-every-indian-must-watch-the-film/">विवादों

के बीच ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर आमिर खान का रिएक्शन, कहा-हर इंडियन को जरूर देखनी चाहिए फिल्म
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp