Search

बेरमो में मनाई गई गांधी जयंती, प्रभात फेरी और साड़ी वितरण किया गया

Bermo: बेरमो के विभिन्न क्षेत्रों में गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई.

करमाटांड़ में गांधीजी 1943 में आये थे

इस संबंध में अनुमंडल सेवा विधिक प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने बताया कि प्रभात फेरी निकालने का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को कानूनी जानकारी देना है. साथ ही उन्हें जागरूक करना और स्वच्छता के बारे में जानकारी देना है. यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चलेगा. बेरमो के तेनुघाट में विधिक सेवा प्राधिकार समिति के अध्यक्ष सह जिला जज द्वितीय अनिल कुमार, जिला जज तृतीय राजेश सिन्हा, जिला चतुर्थ विशाल कुमार, एसीजेएम विशाल गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, पंचायत प्रधान रेखा सिन्हा, पैनल अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद मौजूद थे. दूसरी ओर गोमिया पोस्ट ऑफिस चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में गोमिया के बीडीओ कपिल कुमार और सीओ संदीप अनुराग टोपनो मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुरेन्द्र राज ने किया जबकि संचालन कृष्ण कुमार ने किया. मौके पर जगदीश स्वर्णकार, केदारनाथ पंडा, बबलू तिवारी, नकुल यादव, बद्री पासवान और राजकुमार यादव सहित अन्य लोगों ने भी उन पर विचार व्यक्त किया. गोमिया के करमाटांड़ ग्राम में भी स्वतंत्रता सेनानी के पूर्वजों ने गांधी जी की जयंती मनाई. बताया जाता है कि यहां गांधीजी 1943 में आये थे. इसे भी पढ़ें- गिरिडीह">https://lagatar.in/mother-daughter-died-due-to-slipping-in-giridih-accident-happened-while-digging-moram/">गिरिडीह

में चाल धंसने से मां–बेटी की मौत, मोरम खोदने के दौरान हुआ हादसा
शनिवार को इस मौके पर गरीब महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण गया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख गुलाब हांसदा, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, गंदौरी राम और अरुण यादव मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन झामुमो के बाबूचंद बास्के ने आयोजित की थी. इसी तरह गोमिया प्रखंड के विभिन्न पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर योजनाओं के चयन के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बेरमो के एसडीओ सहित बीडीओ और सीओ ने पंचायत में ग्राम सभा में भाग लिया. इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-arrested-seven-cybercriminals-13-mobiles-recovered/">देवघर

पुलिस ने सात साइबर अपराधकर्मियों को किया गिरफ्तार, 13 मोबाइल बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp