छात्रों को शांति-सद्भावना के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया
Ranchi : सरला बिरला पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती मनायी गयी. बापू की जयंती पर उनके शांति, अहिंसा और सत्य के सिद्धांतों को याद किया गया. इस अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें ‘वैष्णव जन‘ गीत की प्रस्तुति की गयी. छात्रों ने नृत्य, कविताएं और भाषणों के माध्यम से गांधीजी के विचारों को प्रदर्शित किया. सामाजिक विज्ञान विभाग ने ‘गांधी दर्पण’ नामक एक प्रदर्शनी भी आयोजित की. इसमें गांधीजी के जीवन की प्रमुख घटनाओं को दर्शाया गया. प्रदर्शनी में भारत छोड़ो आंदोलन, दांडी मार्च और नयी तालीम को प्रमुखता दी गयी. प्रदर्शनी में नेल आर्ट और टैटू के स्टॉल भी लगाये गये. इस खास अवसर पर स्कूल की प्रिसिंपल परमजीत कौर ने छात्रों को गांधीजी के पदचिह्नों पर चलने और शांति व सद्भावना के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया.