मिट्टी के कुल्हड़ के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है
उपायुक्त ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस ग्राम स्वराज की स्थापना की बात की थी उसपर आज अमल करने की जरूरत है. देवघर में दोना-पत्तल और मिट्टी के कुल्हड़ के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है. लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का जो सपना देखा था, उसे आज साकार करने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/bidens-made-in-india-gandhi-gift-to-modi/">मोदीको बाइडन की ‘मेड इन इंडिया’ गांधी सौगात !
10 सफाईकर्मियों को सम्मानित किया
इस अवसर पर उपायुक्त ने 10 सफाईकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र और नकद इनाम देकर सम्मानित किया. स्थानीय विधायक नारायण दास ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने लोगों से शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने की सीख दी. इसे भी पढ़ें- मोरहाबादी">https://lagatar.in/deployment-of-a-large-number-of-police-force-in-morhabadi-ground-will-keep-an-eye-on-the-performance-of-assistant-policemen/">मोरहाबादीमैदान में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती, सहायक पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन पर रखेगी नजर [wpse_comments_template]
Leave a Comment