Search

मोकामा में गैंगवार : अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गिरोह के बीच जमकर फायरिंग, बाल बाल बचे पूर्व विधायक

Patna : बिहार के मोकामा में गैंगवार की खबर है. कल बुधवार को मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र स्थित नौरंगा-जलालपुर गांव में अनंत कुमार सिंह के समर्थकों और अपराधी सोनू-मोनू गिरोह के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हो गयी. जानकारी के अनुसार दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई है. बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह बाल-बाल बच गये हैं. अनंत सिंह के समर्थक उदय यादव को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे गले में गोली लगने की सूचना है. प्रशासन ने घटना के बाद नौरंगा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. बाढ़ क्षेत्र के डीएसपी ने गांव में डेरा डाल दिया हैं.

दोनों ओर से करीब 20 राउंड फायरिंग की गयी है

डीएसपी के अनुसार दोनों ओर से करीब 20 राउंड फायरिंग की गयी है. हालांकि इलाके को लोगों का मानना है कि कम से कम 70 राउंड से अधिक गोलियां चली हैं. मामला जो सामने आया है उसके अनुसार सोनू-मोनू(दोनों भाई) गिरोह ने गांव में एक परिवार के लोगों को जमकर पीटा और घर से बाहर निकालकर ताला लगा दिया. जब यह जानकारी मिली तो अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ नौरंगा-जलालपुर गांव पहुंचे. जैसे ही अनंत सिंह सोनू-मोनू के घर के पास पहुंचे, तो दोनों भाइयों ने फायरिंग शुरू कर दी. बाढ़ डीएसपी राकेश कुमार ने गोलीबारी होने की खबर की पुष्टि की है.पुलिस ने मौके से कुछ खोखे बरामद किये हैं. कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.

कई वाहनों से वहां पहुंचे थे पूर्व विधायक  अनंत सिंह

खबरों के अनुसार पूर्व विधायक अनंत सिंह कई वाहनों से अपने समर्थकों के साथ नौरंगा-जलालपुर गांव पहुंचे थे. आरोप है कि अनंत सिंह को अपने घर पर आता देख सोनू-मोनू गोलियां चलाने लगे. उसके बाद अनंत सिंह के समर्थकों ने जवाबी फायिरंग शुरू कर दी. गोलीबारी होते ही हड़कंप मच गया. ग्रामीण अपने घरों में छिप गये. सूचना है कि गोलीबारी थमने के बाद पूर्व विधायक बाढ़ के लिए रवाना हो गये.प्रशासन ने घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी. बाढ़ डीएसपी सहित कई थानेदार वहां पहुंच गये.़

बाहुबली अनंत सिंह के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं

बाहुबली अनंत सिंह के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2022 में उन्हें एके-47 मामले में 10 साल की जेल की सजा मिली थी. उन्हें पटना के बेऊर जेल भेजा गया था. जुलाई 2022 में विधायकी रद्द हो गयी थी. उसके बाद मोकामा में हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी जीत गयी थी. अनंत सिंह को उस समय राहत मिल गयी, जब पटना हाई कोर्ट ने पिछले साल एके-47 केस में अनंत सिंह को बरी कर दिया. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp