Motihari: पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम दो अपराधी गुटों के बीच खूनी भिड़ंत हो गई.
आपसी वर्चस्व की इस जंग में कुख्यात अपराधी धनंजय गिरी और गुड्डू यादव की गोली लगने से मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है.
कैसे भड़की गैंगवार
पुलिस के मुताबिक, धनंजय गिरी और सनोवर खान के बीच लंबे समय से इलाके में दबदबे को लेकर रंजिश चल रही थी. गुरुवार को सनोवर ने धनंजय को फोन कर दरियापुर मठिया गांव बुलाया.
ताबड़तोड़ फायरिंग, दो की मौत
धनंजय अपने साथी गुड्डू यादव के साथ वहां पहुंचा तो सनोवर और उसके हथियारबंद साथियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. गांव में दोनों गुटों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. इस दौरान गुड्डू यादव मौके पर ही ढेर हो गया.
जबकि गंभीर रूप से घायल धनंजय गिरी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. हालांकि सनोवर खान और उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
इन पर कई मामले दर्ज
धनंजय गिरी हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कई संगीन मामलों का आरोपी था. हाल ही में जमानत पर वह जेल से बाहर आया था. गुड्डू यादव हरसिद्धि थाना क्षेत्र का रहने वाला था और वह भी आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय था.
मुख्य आरोपी सनोवर खान पर भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने कुछ महीने पहले उसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की थी.
जांच के लिए एसआईटी गठित
घटना के बाद मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले की गंभीरता देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है. इसकी जिम्मेदारी अरेराज डीएसपी रवि कुमार को सौंपी गई है.
अन्य की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी
डीएसपी रवि कुमार ने बताया कि घटनास्थल से कई खोखे बरामद हुए हैं. सनोवर खान और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment