Nagaur : राजस्थान के नागौर कोर्ट परिसर के बाहर सोमवार को दिनदहाड़े गैंगवार हो गया. कोर्ट परिसर के बाहर पुलिस के सामने ही शूटर्स ने गैंगस्टर संदीप विश्नोई को गोलियों से भून दिया और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. गोली लगने से मौके पर ही संदीप की मौत हो गई. संदीप नागौर जेल में ही बंद था. इस हमले में उसके दो साथी को भी गोली लगी है, दोनों गंभीर रूप से घायल है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjps-captain-amarinder-singh-punjab-lok-congress-also-merged/">भाजपा
के हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब लोक कांग्रेस का भी हुआ विलय बता दें कि नागौर पुलिस दोपहर में कोर्ट में पेशी के लिए गैंगस्टर संदीप को लेकर पहुंची थी. इसी दौरान बाइक सवार शूटरों ने गैंगस्टर संदीप को गोलियों से भून दिया. बताया जा रहा है कि शूटरों ने करीब 9 फायर किए. मौके से पुलिस ने कई खोखा बरामद किया है. घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल बन गया. बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने नागौर के आसपास नाकेबंदी कर दी है. वाहनों की सघनता से जांच की जा रही है. संदीप के शव को फिलहाल अस्पताल में रखवाया गया है. बता दें कि संदीप हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर और सुपारी किलर था. वह सेठी गिरोह से जुड़ा था. पुलिस अधिकारियों की मानें तो वह शराब तस्करी के साथ सुपारी किलिंग भी करता था. उसने नागौर में भी एक व्यापारी को मौत के घाट उतारा था. पुलिस इसे गैंगवार मान रही है. हालांकि शूटर्स कौन थे इसके बारे में पुलिस कुछ भी नहीं बता पा रही है. पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है. इसे भी पढ़ें- CM">https://lagatar.in/cm-bhagwant-mann-was-dropped-from-the-plane-in-germany-due-to-intoxication-aap-denied/">CM
भगवंत मान को नशे को कारण जर्मनी में विमान से उतारा गया! आप ने खंडन किया, सुखबीर बादल ने कहा, पंजाब शर्मिंदा हुआ [wpse_comments_template]
कोर्ट परिसर के बाहर गैंगवार, कुख्यात गैंगस्टर संदीप विश्नोई को गोलियों से भूना
















































































Leave a Comment