Medininagar: अयोध्या में श्री राम मंदिर की स्थापना का प्रथम वार्षिकोत्सव 11 जनवरी को मनाया जाना है. इस दिवस को यादगार बनाने के लिए चैनपुर के महान क्लब ने विशेष तैयारी की है. मेदिनीनगर नगर निगम के भावी मेयर प्रत्याशी मनोज सिंह की अगुवाई में यह आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को शाहपुर में व्यू रिजॉर्ट में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में भावी मेयर प्रत्याशी मनोज सिंह व महान क्लब के अध्यक्ष अमित सोनी ने कहा कि हर भारतीय के लिए यह अवसर अविस्मरणीय है.
सिंह ने कहा कि इस मौके को खास बनाने के लिए विशेष तैयारी की गयी है. प्रभु श्री राम मानव जीवन की अमूल्य नीधि हैं. महान क्लब शुरू से ही समाजिक और धार्मिक कार्यों को लेकर सक्रिय रही हैं. कहा कि दो दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम के पहले दिन चैनपुर के सूर्य मंदिर तालाब परिसर में गंगा आरती होगी. श्री राम से जुडे़ मनमोहन झांकी के साथ आतिशबाजी आर्कषण का केंद्र होगा. इसके जरिये प्रयास यह किया जायेगा. भले ही लोग अयोध्या न जा पाये पर उत्साह और उल्लास का ऐसा वातावरण बनेगा, जिससे लोग अपने आप को इस उत्सव में शरीक पायेंगे.
सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन भक्ति जागरण होगा. इसमें भोजपुरी कलाकार बिहार के चर्चित गायक आर्यन बाबू, गायिका खुशी कक्कर और गायक अभिमन्यु क्रांति भाग लेंगे और भक्ति गानों से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे. आयोजन की भव्यता के साथ पूरा माहौल राममय होगा. इस दौरान शैलू चंद्रवंशी, पिंकू तिवारी, आशीष भारद्वाज,महामंत्री अमन मालाकार, कोषाध्यक्ष अंकित, उपाध्यक्ष अनमोल मालाकार, राहुल सोनी, अविनाश गुप्ता, सोनू अमित, रूपेश कश्यप, राज गुप्ता, वीरू समेत महान क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने का वादा पूरा करें…