Search

रजरप्पा में भैरवी नदी तट पर गंगा महाआरती का आयोजन

Ramgarh: मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति के सौजन्य से रजरप्पा में भैरवी नदी के तट पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. इसमें विधायक मनीष जायसवाल और विधायक जय प्रकाश भाई पटेल शामिल हुए. बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पहली बार रजरप्पा स्थित भैरवी नदी के तट पर इतने भव्य तरीके से गंगा महाआरती का आयोजन किया गया है. इसमें शहर के सैकड़ों प्रबुद्ध, सामाजिक और राजनीतिक लोगों ने हिस्सा लिया. समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने बताया कि यह आरती बनारस की गंगा आरती के तर्ज पर किया गया है. रजरप्पा में पहली बार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य आयोजन की शुरुआत हुई है. प्रत्येक वर्ष अब इस तरह का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दामोदर-भैरवी नदी को संरक्षित और स्वच्छ रखने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसे भी पढ़ें-   मोदी">https://lagatar.in/nitish-praised-modis-decision-opposition-parties-called-the-victory-of-the-struggles/">मोदी

के फैसले को नीतीश ने सराहा, विपक्षी दलों ने संघर्षों की जीत बताया        
इस अवसर पर विधायक मनीष जायसवाल और विधायक जय प्रकाश भाई पटेल के अलावा  सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल, उपाध्यक्ष रवि साहू, सचिव शशि पांडे, सह सचिव संजय सोनकर, सोनू सोनी, दीनदयाल कुमार, धीरेंद्र कुमार, वसुध तिवारी, विजय मेवाड़ और छोटू पंडा सहित रजरप्पा मंदिर के कई पुजारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- साकची">https://lagatar.in/complaint-to-sdo-about-the-gathering-of-anti-social-elements-in-sakchi-sankat-mochak-hanuman-temple/">साकची

संकट मोचक हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों के जमावड़े की एसडीओ से शिकायत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp