Ramgarh: भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने रजरप्पा प्रशासनिक भवन में प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रजरप्पा स्थित भैरवी नदी के तट पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया जायेगा. बताया कि कार्तिक महीना हिंदुओं के लिए बहुत ही पवित्र माह है. इस माह में कई त्योहार होते हैं. इस माह का विशेष महत्व है. कहा कि इसे लेकर हमलोगों ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन महाआरती की शुरुआत करने का निर्णय लिया है. रजरप्पा मंदिर लाखों करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है. विभिन्न जगहों से लोग दर्शन करने आते हैं. इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट लोग भी शामिल होंगे. पहली बार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मां छिन्नमस्तिका मंदिर में अवस्थित भैरवी नदी के तट पर भव्य महाआरती का आयोजन होगा. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर एक कमेटी बनाई गई है. इसे भी पढ़ें- झामुमो">https://lagatar.in/two-of-tata-steel-one-of-tata-motors-and-one-of-tata-cummins-will-jam-the-jmm-17/">झामुमो
17 को टाटा स्टील का दो, टाटा मोटर्स का एक व टाटा कमिंस का गेट करेगी जाम कहा कि इस कमेटी में अध्यक्ष राजीव जायसवाल, उपाध्यक्ष रवि साहू, सचिव शशि पाण्डेय, सह सचिव संजय सोनकर, आरती प्रभारी संतोष तिवारी, कार्यक्रम प्रभारी प्रीतम झा, व्यवस्थापक दीपक सिंह, स्वागत मंडली बबली सिंह, सोनू सोनी, सूरज वर्मा, विनीत यादव, कृष्ण केवट, सोशल मीडिया प्रभारी विक्की महतो, सीएम महतो, अरविंद जायसवाल, छोटू केवट, मंच प्रभारी महेंद्र सिंह, राहुल कुमार, आईटी सेल प्रभारी शशि सिंह और सूरज कुशवाहा होंगे. आयोजन समिति का विस्तार एक दो दिन के बाद किया जाएगा. इसमें समाज के विशिष्ट लोगों को भी रखा जाएगा. इसे भी पढ़ें- विश्रामपुर">https://lagatar.in/assistant-municipal-commissioner-of-vishrampur-municipal-council-mohammad-parvez-alam-honored/">विश्रामपुर
नगर परिषद के सहायक नगर आयुक्त मोहम्मद परवेज आलम को किया सम्मानित [wpse_comments_template]
कार्तिक पूर्णिमा पर रजरप्पा मे होगा गंगा महाआरती का आयोजन

Leave a Comment