Ranchi: केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए अंतर्राष्ट्रीय क्विज कंपटीशन का कल आखिरी चरण का लाइव क्विज का आयोजन होगा. इसमें विश्व के 113 से ज्यादा देशों से चयनित 216 प्रतिभागी शामिल होंगे. इन चयनित प्रतिभागियों में झारखंड से भी 28 प्रतिभागी शामिल हैं. राज्य के इन सफल प्रतिभागियों में खूंटी से 18,पूर्वी सिंहभूम से 4,बोकारो से 2,रांची, सरायकेला, देवघर और दुमका से एक एक चयनित प्रतिभागी शामिल हैं. इस राउंड में क्विज मास्टर की ओर से सवाल पूछे जाएंगे. विजेताओं को लैपटॉप,टैबलेट,मेडल्स और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - लौटने">https://lagatar.in/the-civil-court-started-returning-the-filing-of-other-important-cases-including-bail-started-the-lawyers-arrived-on-the-first-day-of-counting/81681/">लौटने
लगी सिविल कोर्ट की रौनक, बेल समेत अन्य महत्वपूर्ण मामलों की फाइलिंग शुरू, पहले दिन गिनती के पहुंचे वकील
आम दर्शक भी जुड़ सकते हैं कंपटीशन में
विभिन्न चरणों में चयनित हुए प्रतिभागियों के बीच लाइव कंपटीशन तो होगा ही, आम दर्शकों के लिए भी इस कंपटीशन में जुड़ने की अलग से व्यवस्था की गयी है. ये दर्शक अपने लैपटॉप और मोबाईल पर https://www.facebook.com/cleanganganmcg
, www.gangaquiz.com एवं http://bit.ly/live-Quiz-Youtube
पर जाकर कंपटीशन से जुड़ सकते हैं. कंपटीशन में पूछे गए सवाल का जो दर्शक सबसे पहले जवाब व्हाट्सप नंबर 8285043882 के माध्यम से दे पाएंगे उनके लिए भी कई पुरस्कार की व्यवस्था की गयी है. अगर दर्शकों को कोई भी इस प्रतियोगिता से जुड़ी जानकारी चाहिए तो उन्हें इस नंबर 7042216179 पर संपर्क करना होगा.
इसे भी पढ़ें -मुजफ्फरपुर">https://lagatar.in/muzaffarpur-police-arrested-female-drug-mafia-jailed/81753/">मुजफ्फरपुर
पुलिस ने महिला ड्रग्स माफिया को किया गिरफ्तार, जेल
चार चरणों में होगा फाइनल राउंड का प्रतियोगिता
पहला- सुबह 10.30 से 11.30 तक
दूसरा- दोपहर 12.30 से 13.30 तक
तीसरा- अपराह्न 15.00 से 16.00 तक
चौथा- संध्या 17.00 से 18.00 तक
इसे भी पढ़ें -पोस्ट">https://lagatar.in/relief-news-for-post-covid-patients-covid-care-wing-will-open-in-district-hospitals-of-the-state-health-secretary-orders-deputy-commissioners/81759/">पोस्ट
कोविड मरीजों के लिए राहत भरी खबर: राज्य के जिला अस्पतालों में खुलेगा कोविड केयर विंग, स्वास्थ्य सचिव ने दिया उपायुक्तों को आदेश
अप्रैल में शुरू हुई थी क्विज कंपटीशन की शुरुआत
गौरतलब है कि अप्रैल महीने के प्रथम सप्ताह से इस क्विज कंपटीशन की शुरुआत हुई थी. इसमें सबसे ज्यादा 1,10,111 आवेदन झारखंड की ओर से आया था. प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए नगर विकास,झारखंड सरकार एवं आवास विभाग और मानव संसाधन विकास विभाग झारखंड की ओर से निरंतर प्रयास किया गया. स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को भी इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए जागरुक किया गया. शैक्षणिक जगत में हो रहे डिजिटल प्लेटफार्म्स का भी बखूबी इस्तेमाल हुआ तब यह संभव हो पाया है.
इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/the-scam-land-is-ready-in-jharkhand-state-cooperative-bank-payment-is-being-done-without-the-approval-of-the-board/81730/">झारखंड
स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में तैयार है घोटाले की जमीन, बोर्ड की मंजूरी बिना हो रहा भुगतान
Leave a Comment