Search

प्रयागराज और वाराणसी में गंगा-यमुना नदी उफान पर, मगरमच्छ सड़क पर आया, मर्णिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पानी में डूबे

Lucknow : उत्तर प्रदेश के कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी में गंगा और यमुना नदी उफान पर हैं. खबर है कि प्रयागराज में यमुना-गंगा दोनों खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. प्रयागराज में लोग आज शनिवार सुबह दहशत में आ गये, जब गंगा से सटे सलोरी इलाके में मगरमच्छ सड़क पर आ गया. 10-12 फीट लंबे मगरमच्छ को देखकर भगदड़ मच गयी. लोग डरकर छतों पर चढ़ गये. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-mlas-left-the-chief-ministers-residence-in-three-buses/">BIG

BREAKING : मुख्यमंत्री आवास से तीन बसों में सवार होकर निकले विधायक, मुख्यमंत्री भी हैं साथ

लोगों ने मगरमच्छ होने की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी

लोगों ने मगरमच्छ होने की सूचना तुरंत पुलिस और वन विभाग को दी. बता दें कि वन विभाग की टीम को मगरमच्छ पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. उनके पसीने छूट गए. मगरमच्छ को पकड़कर वापस गंगा में छोड़ा गया. उधर वाराणसी प्रशासन ने जानकारी दी है कि गंगा खतरे के निशान से 24 सेमी ऊपर बह रही है.खबर है कि मर्णिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पानी में डूब गये हैं. गलियों में दाह संस्कार हो रहा है. कानपुर में भी यमुना का जलस्तर बढ़ गया है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/political-crisis-in-jharkhand-but-not-a-single-big-leader-of-bjp-is-present-in-ranchi-2/">झारखंड

में सियासी संकट, लेकिन रांची में मौजूद नहीं है भाजपा का एक भी बड़ा नेता

वाराणसी में गंगा डराने लगी हैं

वाराणसी में गंगा डराने लगी हैं. गंगा में आयी बाढ़ के कारण वरुणा नदी अपना रौद्र रूप दिखा रही हैं. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, आज शनिवार की सुबह गंगा का जलस्तर 71.50 मीटर दर्ज किया गया. यह गंगा के डेंजर लेवल 71.26 से 24 सेंटीमीटर ज्यादा है. गंगा में आयी बाढ़ और वरुणा के उफनाने के कारण शहर से लेकर गांवों तक अब तक तकरीबन 2 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. केंद्रीय जल आयोग का मानना है कि अभी जलस्तर के स्थिर होने की संभावना नहीं है. चंबल सहित अन्य नदियों में आयी बाढ़ के कारण वाराणसी में अभी गंगा का जलस्तर और बढ़ेगा. वाराणसी में इससे पहले 9 सितंबर 1978 को विनाशक बाढ़ आयी थी. उस दिन गंगा का जलस्तर 73.901 मीटर दर्ज किया गया था. इसे भी पढ़ें :  केरल">https://lagatar.in/the-left-government-of-kerala-reduced-the-powers-of-the-governor/">केरल

की वामपंथी सरकार ने राज्यपाल की शक्तियां कम कर दी, गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान से ठनी

प्रयागराज में गंगा-यमुना खतरे के निशान से पार  

प्रयागराज में शनिवार सुबह सलोरी एरिया में मगरमच्छ दिखा. बताया जाता है कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से मगरमच्छ तैरते हुए गली में आ गया. शनिवार को ही गंगा और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया. गंगा का जलस्तर 84.94 मीटर पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 84.73 मीटर पर ही है. यहां 10 से ज्यादा इलाकों में पानी भर गया है. wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp