Kolkata : गंगासागर मेले में वही लोग जा सकेंगे, जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. साथ ही निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट वाले भी मेले में जा पायेंगे. पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज मंगलवार को यह आदेश जारी किया. गंगासागर मेले में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए कोर्ट ने दो लोगों की कमेटी बनाने के आदेश दिये हैं.
इसे भी पढ़ें : सिंगर">https://lagatar.in/singer-lata-mangeshkar-corona-positive-admitted-in-icu/">सिंगर
लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव, ICU में हुई भर्ती 12 जनवरी से 16 तक गंगासागर मेला
गंगासागर मेला 12 जनवरी से 16 जनवरी तक लगेगा मेले में शामिल होने के लिए साधु-संतों और श्रद्धालुओं का जत्था कोलकाता पहुंचने लगा है. कोलकाता के आउट्राम घाट में अस्थायी शिविर लगाया गया है. रविवार को गंगासागर मेला के तीर्थयात्रियों के बाबूघाट शिविर और सियालदह स्टेशन पर कलकत्ता नगर पालिका द्वारा की गयी RT-PCR जांच में कुल 31 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये. पहले कहा जा रहा था कि बढ़ते मामलों को देखते हुए यह मेला रद्द हो सकता है, लेकिन कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को इस मेले को आयोजित करने की अनुमति दे दी थी. कोर्ट ने शर्तें रखी हैं कि मेले के दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जाये.
इसे भी पढ़ें : संसद">https://lagatar.in/the-standing-committee-of-parliament-gave-the-ministry-of-home-affairs-three-more-months-to-make-rules-on-caa/">संसद
की स्टैंडिग कमेटी ने CAA पर नियम बनाने के लिए गृह मंत्रालय को और तीन माह का समय दिया मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालु जुटते हैं
मकर संक्रांति पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु, साधु-संत और पर्यटक गंगा नदी और सागर के संगम में डुबकी लगाते हैं. यहां आने वाले कपिल मुनि मंदिर में प्रार्थना करते है. इसी को लेकर कोर्ट ने चिंता जताई थी कि इतने सारे लोगों के डुबकी लगाने से कोरोना का वायरस मुंह और नाक के जरिए नदी के पानी में फैलेगा और इससे अन्य लोगों के संक्रमित होने की आशंका है. हालांकि राज्य सरकार का तर्क था कि खारे पानी से संक्रमण नहीं फैलता है. ममता बनर्जी का कहना था कि जब कुंभ पर सवाल नहीं उठ रहे हैं तो फिर गंगासागर मेले पर रोक क्यों लगे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment