Search

बिहार में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही हैः तेजस्वी यादव

Aurangabad: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को औरंगाबाद. यहां तेजस्वी ने प्रेस वार्ता कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान उनके साथ औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, जहानाबाद के सुरेंद्र यादव, विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबलू, रफीगंज विधायक मो. नेहालुद्दीन एवं गोह विधायक भीम यादव भी मौजूद थे. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. हर स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है. राजग के दो प्रमुख घटक दल में से एक अपराध तो दूसरा भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. डबल इंजन की सरकार यहां फेल हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब थक चुके हैं. सेवानिवृत तीन अधिकारियों के भरोसे सरकार चल रही है. कहा कि डीके बॉस सरकार चला रहे हैं. अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में यहां की जनता राजद गठबंधन की सरकार बनाएगी. तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो बिहार विकास के मामले में देश अव्वल होगा. यहां औद्योगिक विकास की क्रांति आएगी. तेजस्वी ने कहा कि मैंने अपने 17 माह के कार्यकाल में बिहार के पांच लाख बेरोजगारों को नौकरी दी. मेरे कार्यकाल में पेपर लीक नहीं होते थे. अब हर दिन पेपर लीक हो रहे हैं. लीक का विरोध करने पर सरकार छात्रों को पीट रही है.
वहीं तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार बनने के एक माह में बिहार की महिलाओं को माई बहिन मान योजना के तहत 2,500 रुपये खाते में देंगे. इसी तरह वृद्धा, दिव्यांग एवं अन्य पेंशन योजना की राशि बढ़ाकर 1,500 रुपये की जाएगी. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के पास अब कोई विजन नहीं है. जनता महंगाई से त्रस्त है. जिले में मैं महिलाओं से संवाद कर रहा हूं तो यह बात सामने आ रही है कि महंगाई से महिलाएं अधिक त्रस्त हैं. इससे हर घर का बजट बढ़ता जा रहा है. लोग इससे परेशान हैं.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-stays-ranchi-civil-court-proceedings-against-rahul-gandhi/">सुप्रीम

कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट की कार्यवाही पर लगाई रोक
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">

style="color: #ff0000;">
https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q


Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Follow us on WhatsApp