Search

कांड्रा में नाबालिग के साथ गैंगरेप, पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज की गई शिकायत

Seraikela: सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत एसकेजी कालोनी से सटे फॉरेस्ट डिपो के पीछे ब्वॉयफ्रेंड से मिलने गयी नाबालिग लड़की के साथ उसके 3 दोस्तों ने मिलकर गैंगरेप किया. गैंगरेप के बाद आरोपियों ने नाबालिग को किसी से शिकायत नहीं करने की चेतावनी भी दी.

घटना 21 अप्रैल रात लगभग 10 बजे की है. नाबालिग अपनी मां के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया. नाबालिग की मां की शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लिया. थानेदार राजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की 4 घंटे की छापेमारी के बाद देर रात लड़की के ब्वॉयफ्रेंड समेत उसके तीन अन्य दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है

इसमें लड़की के ब्वॉयफ्रेंड की पहचान कांड्रा स्टेशन रोड निवासी महमूद अंसारी के रूप में हुई है. महमूद अंसारी समेत कांड्रा बाजार निवासी अभिषेक कुमार मिश्रा उर्फ भोला, हरिजन बस्ती निवासी विजय मुखी और एक नाबालिग लड़का शामिल हैं. पीड़िता ने चारों आरोपियों की पहचान की है. इसके बाद पुलिस ने लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा. साथ ही गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सरायकेला जेल भेज दिया है. जबकि नाबालिग लड़के को रिमांड होम.

पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज की गई प्राथमिकी

कांड्रा थाना के थानेदार राजन कुमार ने बताया कि लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलने गयी थी. इस दौरान उसके तीन दोस्तों ने वहां पहुंचकर घटना को अंजाम दिया है. आरोपियों के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

छापामारी दल में शामिल अधिकारी

घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. इसमें कांड्रा थानेदार राजन कुमार के अलावा एसआई, अमित कुमार, एएसआई राजीव कुमार, उदय कुमार, रामहरि प्रसाद, हवलदार लखन बानरा समेत आरक्षी सोनाराम बोबांगा एवं अनिल तांती शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp