Ranchi: गैंगस्टर अमन साहू के अंतिम संस्कार और अन्य क्रियाकर्म में शामिल होने के लिए उसके छोटे भाई आकाश साहू ने रांची सिविल कोर्ट से औपबंधिक जमानत मांगी है. उसने NIA की विशेष कोर्ट में याचिका दाखिल कर 13 दिनों की औपबंधिक जमानत मांगी है. आकाश साहू फिलहाल होटवार जेल में बंद है. उसकी याचिका पर फिलहाल सुनवाई नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें - END">https://lagatar.in/end-of-gangster-6-big-gangsters-of-jharkhand-who-had-a-horrific-end/">END
OF GANGSTER: झारखंड के 6 बड़े गैंगस्टर, जिसका हुआ खौफनाक अंत
गैंगस्टर अमन साहू के भाई आकाश ने मांगी औपबंधिक जमानत

Leave a Comment