Ranchi : गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को बेल देने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है. शुक्रवार को अमन की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत के पूर्व के आदेश के आलोक में हजारीबाग एसपी भी उपस्थित हुए. अमन के अधिवक्ता ने अदालत से याचिका वापस लेने का अनुरोध किया. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.
अमन को छोड़कर बाकी आरोपियों को मिल चुकी है बेल
दरअसल हजारीबाग के गिद्दी थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट मामले में जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन श्रीवास्तव ने बेल मांगी थी. गिद्दी थाना में दर्ज कांड संख्या 9/2021 में अमन श्रीवास्तव को छोड़कर अन्य सभी आरोपियों को बेल मिल चुकी है.