Ranchi/Ramgarh : जेल में बंद गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव ने अपने पक्ष में गवाही दिलाने के लिए दो युवकों का अपहरण कराया था. इस मामले में एसपी अजय कुमार के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए अमन श्रीवास्तव गिरोह के प्रेम पांडेय को गिरफ्तार किया है. साथ ही अपहृत दोनों युवकों को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. प्रेम पांडेय का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ पहले से छह मामले दर्ज हैं. गौरतलब है कि बीते 13 अगस्त को भुरकुंडा ओपी क्षेत्र से विक्की साव और शानू कुमार राणा का शादी में वीडियोग्राफी करने के लिए वाराणसी ले जाने की बात बात कह कर अपहरण कर लिया गया था.
कामेश्वर पाण्डेय हत्याकांड में गवाह का भाई है विक्की साव
वर्ष 2015 में पतरातु बाजार में पाण्डेय गिरोह के किशोर पाण्डेय के पिता कामेश्वर पाण्डेय की श्रीवास्तव गिरोह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसमें अमन श्रीवास्तव और अन्य शामिल थे. अपहृत विक्की साव का छोटा भाई अमित साव जो वर्तमान में पतरातु बाजार में रहता है, उस केस का गवाह है. कोर्ट में उसकी गवाही 17 अगस्त को निर्धारित थी. जेल में बंद अमन श्रीवास्तव द्वारा गवाह अमित साव पर अपने पक्ष में गवाही देने के लिए दबाव दिया जा रहा था. अमन श्रीवास्तव ने अपने गिरोह के लिए काम करनेवाले प्रेम पाण्डेय और भरत पाण्डेय को इसकी जिम्मेवारी दी थी. अनुसंधान के दौरान इस बात की पुष्टि हुई कि दोनों अपहृत दोनों व्यक्तियों को वीडियोग्राफी करने के लिए वाराणसी कहकर बहाना से ले जाया गया, ताकि विक्की साव का भाई अमित साव अमन श्रीवास्तव व उसके गिरोह के पक्ष में कोर्ट में गवाही देने के लिए बाध्य हो जाए. प्रेम पाण्डेय अमित साव से अमन श्रीवास्तव के पक्ष में गवाही देने के लिए कह रहा था और गवाही देने के बाद उसके भाई विक्की साव और शानु कुमार राणा को सुरक्षित छोड़ देने की बात भी कही जा रही थी. पुलिस की टीम ने अमन श्रीवास्व गिरोह के अपराधियों के विरुद्ध जब लगातार छापामारी शुरू की, तो अमन श्रीवास्तव गिरोह दबाव में आकर दोनों अपहृत युवकों को मुक्त कर दिया.
यह भी पढ़ें : रामगढ़ : नशा के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, ड्रग पैडलर गिरफ्तार
[wpse_comments_template]