Search

गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के शूटर शिव कुमार को झारखंड HC से मिली बेल

Ranchi : गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के शूटर शिव कुमार उर्फ शिवेंद्र को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. शिव कुमार ने अपने अधिवक्ता अमन कुमार राहुल के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की थी. जिस पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय और जस्टिस दीपक रौशन की डबल बेंच में सुनवाई हुई. बता दें कि एटीएस ने शिव कुमार को 11 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में था. इसी केस में अमन श्रीवास्तव का भाई अविक श्रीवास्तव समेत अन्य कई लोग आरोपी हैं. एटीएस ने शिव कुमार के खिलाफ वर्ष 2022 में कांड संख्या 1/2022 दर्ज की थी. कांड संख्या 1/2022 में एटीएस ने चार्जशीट भी दाखिल की है, जिसमें उसमें गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव, अविक श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश राणु , मंजरी श्रीवास्तव, एश्ले लकड़ा, प्रिंसराज श्रीवास्तव, विनोद कुमार पांडेय, अमजद खान, जहीर अंसारी, महमूद उर्फ नेपाली, असलम, फिरोज़ खान, सिद्धार्थ कुमार साहू, पिंटू और सुनील को आरोपी बनाया है. एटीएस ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि अमन श्रीवास्तव गैंग के अपराधी रंगदारी व लेवी से पैसे जुटाते हैं और उन पैसों से हथियार खरीदकर आतंक कायम करने के लिए गोलीबारी व आगजनी कर व्यवसायियों-ठेकेदारों में खौफ फैलाते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp