Search

धनबाद: बेघरों को जमीन देंगी गैंगस्टर फहीम खान की पत्नी रिजवाना

Dhanbad : वासेपुर में रेलवे अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा रही है. इससे लगभग 148 परिवार बेघर होंगे. सभी बेघरों को   गैंगस्टर फहीम खान की पत्नी रिजवाना प्रवीण ने अपनी ओर से आधा - आधा कट्ठा जमीन देने की घोषणा की है. वासेपुर आवास पर   मंगलवार, 4 जनवरी को संवाददाताओं से बातचीत में रिजवाना प्रवीण ने यह घोषणा की .

हर हाल में अतिक्रमण हटाया जाएगा: रेलवे 

बता दें कि रेलवे ने वासेपुर में रेल पटरी के दोनों ओर अपनी जमीन पर अवैध निर्माण के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू है .   इंजीनियरिंग विभाग व आरपीएफ की टीम ने वासेपुर में पहले दिन, 3 जनवरी को 25 कच्चे व पक्के निर्माण पर जेसीबी चलाया. रेलवे ने 148 कब्जाधारियों को नोटिस दिया है. वासेपुर में जलमीनार की तरफ से 50 फीट और दूसरी तरफ से 70 फीट के दायरे में आने वाले निर्माण को रेलवे ने अतिक्रमण बताया है . अतिक्रमण हटाने के विरोध में 3 जनवरी को लोगों  ने धरना भी दिया. रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने पर फिलहाल रोक लगाने की मांग की गई है. इधर विरोध को देखते हुए रेलवे ने 4 जनवरी, बुधवार को अतिक्रमण नहीं हटाया. लेकिन रेलवे का कहना है कि सभी को नोटिस दी गई है और रेलवे की जमीन से हर हाल में अतिक्रमण हटाया जाएगा.   यह भी पढें : घने">https://lagatar.in/dhanbad-due-to-dense-fog-the-speed-of-trains-slowed-down/">घने

कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी
  [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp