हर हाल में अतिक्रमण हटाया जाएगा: रेलवे
बता दें कि रेलवे ने वासेपुर में रेल पटरी के दोनों ओर अपनी जमीन पर अवैध निर्माण के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू है . इंजीनियरिंग विभाग व आरपीएफ की टीम ने वासेपुर में पहले दिन, 3 जनवरी को 25 कच्चे व पक्के निर्माण पर जेसीबी चलाया. रेलवे ने 148 कब्जाधारियों को नोटिस दिया है. वासेपुर में जलमीनार की तरफ से 50 फीट और दूसरी तरफ से 70 फीट के दायरे में आने वाले निर्माण को रेलवे ने अतिक्रमण बताया है . अतिक्रमण हटाने के विरोध में 3 जनवरी को लोगों ने धरना भी दिया. रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने पर फिलहाल रोक लगाने की मांग की गई है. इधर विरोध को देखते हुए रेलवे ने 4 जनवरी, बुधवार को अतिक्रमण नहीं हटाया. लेकिन रेलवे का कहना है कि सभी को नोटिस दी गई है और रेलवे की जमीन से हर हाल में अतिक्रमण हटाया जाएगा. यह भी पढें : घने">https://lagatar.in/dhanbad-due-to-dense-fog-the-speed-of-trains-slowed-down/">घनेकोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी [wpse_comments_template]

Leave a Comment