New Delhi : जांच एजेंसी NIA को बड़ी सफलता मिली है. अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने मंगलवार को NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को भारत डिपोर्ट कर दिया.
सूत्रों के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को आज बुधवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. NIAअनमोल को एयरपोर्ट से सीधे पटियाला हाउस कोर्ट ले गयी. अनमोल बिश्नोई को पटियाला हाउस कोर्ट में जज प्रशांत शर्मा के समक्ष पेश किया गया.
NIA ने कोर्ट से अनमोल बिश्नोई की 15 दिन की कस्टडी की मांग की. एनआईए ने कोर्ट में कहा कि अनमोल का 35 मर्डर केस से डायरेक्ट संबंध है. हमें गैंगस्टर नेटवर्क, फंडिंग चैन और विदेश से होने वाली आपराधिक गतिविधियों की जांच करनी है. NIA ने कोर्ट से कहा है कि अनमोल से हिरासत में पूछताछ बेहद जरूरी है.
इसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने अनमोल बिश्नोई की 11 दिन की रिमांड पर मुहर लगा दी. अनमोल बिश्नोई पर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड, सिद्धू मूसे वाला की हत्या सहित फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने का आरोप हैं.
अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया से गिरफ्तार किया गया था. 2024 में अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने के मामले में अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी हुई थी. लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई का डिपोर्ट होना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है.
अमेरिका में अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद से देश की सुरक्षा एजेंसियां उसे भारत लाने की कोशिशों में जुटी थीं. उस पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा गया था
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment