पहले दिन 5 से 8 करोड़ का हो सकता है कलेक्शन
फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर कई तरह के अनुमान लगाये जा रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट्स गिरीश जौहर का कहना है कि फिल्म की ओपनिंग अच्छी रहेगी. वीकेंड तक कलेक्शन का ग्राफ और ऊपर उठ सकता है. जौहर ने ओपनिंग डे कलेक्शन के बारे में कहा कि फिल्म पहले दिन 5 करोड़ का कलेक्शन हो सकता है. अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पहले दिन आलिया की फिल्म 7-8 करोड़ कमा लेगी.https://www.instagram.com/tv/CaJkqZvAkUv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
देशभर में 3000 से ज्यादा स्क्रीन पर फिल्म रिलीज
बता दें कि संजय लीला भंसाली की दूसरी फिल्मों की तरह गंगूबाई काठियावाड़ी भी मुंबई सर्किट में अच्छा बिजनेस कर सकती है. इस सर्किट से 40 फीसदी का कलेक्शन हो सकता है. खबरों की मानें तो आलिया की फिल्म को अच्छी खासी प्री-बुकिंग मिली है. मूवी को देशभर में 3000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है. इसे भी पढ़े : विधानसभा">https://lagatar.in/budget-session-of-the-legislative-assembly-address-of-the-governor-in-the-house/">विधानसभाका बजट सत्र : सदन में राज्यपाल का अभिभाषण
मासूम सी लड़की से वैश्यालय की मालकिन का सफर
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है. जिसे कम उम्र में वैश्यालय में बेच दिया जाता है. बाद में वो उसी वैश्यालय की मालकिन बन जाती है. आलिया भट्ट इस फिल्म में लीड रोल यानी गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं. वहीं अजय देवगन का कैमियो रोल है. पर छोटे से रोल में भी सिंघम अपनी धाक जमाने से नहीं चूंके हैं. फिल्म में आलिया, अजय के अलावा सीमा पाहवा, हुमा कुरैशी, शांतनु माहेश्वरी, विजय राज समेत कई सितारे नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़े : यूक्रेन">https://lagatar.in/cyber-attack-on-ukraine-many-government-and-banking-websites-were-targeted-through-wiper-malware/">यूक्रेनपर साइबर हमला, Wiper मैलवेयर के जरिये कई सरकारी और बैंकिंग वेबसाइट को बनाया गया निशाना [wpse_comments_template]

Leave a Comment