वज्रपात से जा चुकी है दो महिलाओं की जान, उमवि महेशपुर के पास भी गिरी थी बिजली
Ganwa (Giridih) : गावां प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों की जान खतरे में है. क्योंकि इन विद्यालयों में लगाए गए तड़ित चालक नाकाम हो गए हैं. क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में तड़ित चालक या तो चोरी हो गए हैं या टूट-फूट गए हैं. विद्यालय प्रबंधन और सरकार इस दिशा में पूरी तरह से उदासीन है. विद्यालय प्रबंधन तड़ित चालक चोरी की सूचना बीआरसी कार्यालय को देकर अपनी जिम्मेवारी से मुक्त हो जाता है. बताते चलें कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है. वज्रपात की घटना बढ़ गई है. इससे भी बुरा हाल प्राईवेट स्कूलों का है. सरकार इन स्कूलों को तड़ित चालक लगाने के लिए बाध्य भी नहीं करती है.
गावां में वज्रपात से हो चुकी है दो महिलाओं की मौत
पिछले सप्ताह गावां प्रखंड के पछियारीडीह में वज्रपात से दो महिलाओं की मौत हो गई थी. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशपुर के समीप वज्रपात के झटके से एक महिला बेहोश हो गई थी. क्षेत्र में मानसूनी गतिविधि बढ़ाने से बारिश के साथ साथ बादल गर्जन और बिजली गिरने की घटना बढ़ गई है.
तड़ित चालक लगाने की करेंगे मांग : जिप सदस्य
जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी ने कहा कि जिप की बैठक में गिरिडीह उपायुक्त से गावां प्रखंड के सभी विद्यालयों में तड़ित चालक यंत्र लगाने का मांग करेंगे. ताकि विद्यालय में बच्चे सुरक्षित रह सकें.
आवंटन मिलने के बाद लगेगा तड़ित चालक यंत्र : बीईईओ
गावां प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तितुलाल मंडल ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व सभी विद्यालयों में तड़ित चालक यंत्र लगाया गया था लेकिन कई विद्यालयों में चोरी हो गया तो कहीं टूट कर गिर गया है. सरकार से पुनः आवंटन आएगा तो सभी विद्यालयों में तड़ित चालक यंत्र लगाया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि गैर सरकारी विद्यालयों में अगर तड़ित चालक यंत्र नही लगाया गया है तो वैसे विद्यालयों को चिन्हित कर कार्रवाई करेंगे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : इनोवा कार से 19 पेटी अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार
[wpse_comments_template]