Search

गढ़वा: मूर्ति चोरी मामले को लेकर SP पहुंचे गरदाहा, किये मंदिर का निरीक्षण

Barjesh pandey Garhwa: गढ़वा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा रविवार को कांडी थाना मुख्यालय पहुंचे. एसपी ने मूर्ति चोरी के मामले को लेकर गरदाहा गांव स्थित मंदिर का निरीक्षण किया. एसपी ने मंदिर के अंदर जाकर पुजारी भारद्वाज मिश्र से घटना की जानकारी ली. उन्होंने मठ के महंत महानंद पूरी से भी चोरी हुई राधा-कृष्ण की मूर्ति के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की. इसे भी पढ़ें- लता">https://lagatar.in/pm-modi-will-attend-lata-mangeshkars-funeral-information-given-on-twitter/">लता

मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे पीएम मोदी, ट्विटर पर दी जानकारी
SP अंजनी कुमार झा ने मंदिर के चारों तरफ के एरिया का भी जायजा लिया. एसपी ने मंदिर से पूरब की ओर जाने वाले बांध होते रास्ते व गांव की गलियों में जाकर निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर संजय खाखा व थाना प्रभारी फैज रब्बानी को घटना से जुड़े कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बता दें कि थाना क्षेत्र के गरदाहा मठ स्थित मंदिर से शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने राधा-कृष्ण की अति बहुमूल्य मूर्ति चोरी कर ली थी. चोरी के 32 घंटे बाद भी पुलिस मामले का उद्भेदन करने में असफल रही है. इसे लेकर ग्रामीणों का असंतोष बढ़ता जा रहा है. इसे भी पढ़ें-  राष्ट्रपति,">https://lagatar.in/president-pm-modi-cm-yogi-minister-arjun-munda-expressed-grief-influx-of-tributes-on-twitter/">राष्ट्रपति,

पीएम मोदी, सीएम योगी, मंत्री अर्जुन मुंडा ने जताया शोक, ट्वीटर पर श्रद्धांजलियों का तांता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp