Search

गढ़वा : डॉक्टर की लापरवाही से 16 वर्षीय किशोर की मौत, परिजनों ने SH 343 जाम किया

  • नीरज कुजूर को देर रात कांटा था सांप
  • रात्रि ड्यूटी में तैनात डॉ इलाज के लिए बाहर नहीं निकले
Garhwa :  गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल क्षेत्र स्थित बिश्रामपुर गौरैयाबखार गांव के 16 वर्षीय किशोर की सांप काटने से मौत हो गयी.  घटना बुधवार रात 11 बजे की बतायी जा रही है. परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका ले गये. लेकिन रात्रि ड्यूटी में तैनात डॉ कुलदेव चौधरी मरीज के इलाज के लिए बाहर नहीं निकले. परिजन दो घंटे तक डॉक्टर का इंतजार करते रह गये, लेकिन वो दूसरे तल्ले में आराम फरमा रहे थे.  इलाज के अभाव में नीरज कुजूर ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ग्रामीणों ने डॉक्टर की लापरवाही के विरोध में शव को लेकर अंतराज्जीय राजमार्ग (SH) 343 को जाम कर दिया. सड़क जाम करने की सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम व थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा दल-बल के साथ जाम स्थल पहुंचे और समझा-बुझा कर जाम हटाने की कोशिश में जुटे हैं. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गढ़वा डीसी शेखर जमुआर नहीं आयेंगे, वो वहां से नहीं हटेंगे. सड़क जाम की वजह से वहां गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है. (पढ़ें, लातेहार">https://lagatar.in/latehar-celebrated-by-distributing-sweets-on-the-successful-landing-of-chandrayaan-3/">लातेहार

: चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर मिठाइयां बांटकर खुशियां मनायी)
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-24-at-1.08.21-PM.jpeg"

alt="" width="1280" height="591" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-24-at-1.07.23-PM.jpeg"

alt="" width="1280" height="591" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-24-at-1.06.56-PM.jpeg"

alt="" width="1280" height="960" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-24-at-1.06.41-PM.jpeg"

alt="" width="1280" height="635" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp