Garhwa : अभियान के दूसरे दिन 2367 लोगों का हुआ कोरोना टीकाकरण

Garhwa : गढ़वा जिले के रंका प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में विशेष टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन 2367 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगायी गयी. जिसमें रंका स्वास्थ्य केन्द्र के 14 पंचायत के खरडीहा ,रमदाहा , हरिजन टोला , तमगे,खपरो,चुतरू, दुधवल, विश्रामपुर पंचायतों के लोगों कोरोना का टीका लगवाया. इस मौके पर एनआरएचएम कर्मी, शिक्षक, आंगनबाडी सेविका, सहिया, सहिया साथी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने विशेष रूप से भाग लिया. जबकि प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुधीर कुमार, रंका प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम, विभिन्न पंचायतों के मुखिया सहित स्वयंसेवक अमरेन्द्र कुमार, संदेश चौबे,अरविंद कुमार ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment