Search

गढ़वा: सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Garhwa: सेफ्टिक टैंक में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गयी. यह घटना बुधवार को जिले के कांडी थाना अंतर्गत दुमरसोता गांव में हुई है. चार लोगों की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है.

सैप्टिक टैंक का सेट्रिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, कांडी थाना के समीप बुधवार को अखिलेश दुबे के मकान के पास सैप्टिक टैंक का सेंट्रिंग खोलने के दौरान दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गयी. सभी मजदूर कांडी थाना क्षेत्र के डूमरसोता गांव के रहने वाले हैं. मृतकों में मिथिलेश कुमार मेहता और इनका पुत्र नागेंद्र कुमार मेहता, अनिल कुमार मेहता और प्रवीण कुमार मेहता शामिल हैं.

घटना के विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

इस हादसे में चार लोगों की दम घुटने से मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के पास बीच सड़क पर टायर जलाकर कांडी गढ़वा मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. दरअसल सभी मजदूर अखिलेश दुबे के नवनिर्मित सैप्टिक टैंक का सेट्रिंग खोलने के लिए टंकी के अंदर घुसे थे. मजदूर टैंक के अंदर घुसते ही दम घुटने से अचेत होकर अंदर ही गिर पड़े. आसपास के लोगों की मदद से सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए कांडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के नहीं रहने के कारण सभी मजदूरों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझिआंव भेजा गया. जहां चारों मजदूरों जांच के दौरान डॉ शमशेर सिंह ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मजदूरों के परिजन और डूमरसोता गांव के ग्रामीणों ने उग्र होकर कांडी में सड़क जाम कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने के प्रयास में जुटी हुई है. यहां बता दें कि इससे पहले 9 अगस्त को भी देवघर के देवीपुर प्रखंड में नवनिर्मित सैप्टिक टैंक में दम घुटने से मकान मालिक सहित छह लोगों की मौत हो गयी थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp