Search

गढ़वा: पंचायत चुनाव के नामांकन पत्र की बिक्री के लिए खुले 5 काउंटर

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा के रंका अनुमंडल के प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव के नामांकन पत्र की बिक्री के लिए 5 काउंटर खोले गये. यह जानकारी रंका बीडीओ सह आरओ देवानंद राम और आरओ शम्भू राम ने दी. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के सफल संचालन और आम जनता के लिए नामांकन पत्र की बिक्री के लिए 5 काउंटर खोले गये हैं. दो काउंटर पर मुखिया के प्रत्याशी अपना फॉर्म खरीद सकते हैं. तीन काउंटर वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों के लिए खोला गया है. सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक फॉर्म मिलेगा. इच्छुक प्रत्याशी चुनाव नामांकन पत्र की खरीदारी कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें-   मोरबी">https://lagatar.in/inauguration-of-108-feet-high-statue-in-morbi-pm-modi-said-hanumanji-is-an-important-source-of-one-india-best-india/">मोरबी

में 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण, पीएम मोदी ने कहा, हनुमानजी एक भारत, श्रेष्ठ भारत के अहम सूत्र  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp