Search

गढ़वा : कंचनपुर पंचायत के 50 लोगों ने झामुमो का दामन थामा

Garhwa : गढ़वा के स्थानीय विधायक सह सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर के कल्याणपुर गढ़वा आवास पर 50 लोग झामुमो में शामिल हुए. रंका प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता और झामुमो के युवा जिला प्रवक्ता कार्तिक पांडेय के नेतृत्व में रंका प्रखंड की कंचनपुर पंचायत की बहुजन पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के लगभग 50 कार्यकर्ताओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने माला पहनाकर एवं जिलाध्यक्ष तनवीर आलम ने सदस्यता रशीद देकर सभी को पार्टी में शामिल कराया.

झारखंड मुक्ति मोर्चा माटी की पार्टी है

सम्मिलित होने वाले सभी नव आगंतुकों को संबोधित करते हुए मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा माटी की पार्टी है. पार्टी के स्थापना काल से ही हमारे नेता दबे- कुचलों की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं. झारखंड की जनमानस की भावना से पार्टी के हरेक नेता वाकिफ हैं और यह हमारे कार्यशैली में भी साफ नजर आता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समाज के सबसे पिछड़े तबके के लोगों के हित को नजर में रहकर योजना बनाते हैं, जिसका लाभ राज्य के आदिवासी और मूल वासियों को प्राप्त होता है. सरकार द्वारा चलायी जा रही सोबरन धोती साड़ी योजना एवं आपका अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम भी इसी का उदाहरण है. ग्रीन राशन कार्ड उपलब्ध कराकर एवं पेंशन योजना में एपीएल/ बीपीएल की बाध्यता खत्म कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. अब प्रत्येक महीने की 5 तारीख को सभी पेंशन धारियों के खाते में पैसे आ जाएंगे. मंत्री मिथिलेश ने सदस्यता ग्रहण करनेवाले सभी लोगों का स्वागत किया तथा कहा कि हमारी पार्टी और कार्यकर्त्ता क्षेत्र के विकास तथा लोगों के सुख-दुख में मजबूती के साथ खड़े रहेंगे. इसे भी पढ़ें – स्वास्थ्य">https://lagatar.in/health-minister-banna-gupta-said-agricultural-law-monarchy-was-defeated-democracy-won/">स्वास्थ्य

मंत्री बन्ना गुप्ता बोले- कृषि कानून-राजतंत्र की हार हुई, लोकतंत्र जीता

इन लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया

सदस्यता ग्रहण करने वाले में शिव कुमार रवि, संतोष कुमार रवि, दिलीप चौधरी, रविंदर राम, नंदू राम, सुधीर कुमार रवि, इंद्र देव राम, बीरबल राम, बब्लू कुमार रवि, रवि रंजन कुमार रवि, सोनू कुमार रवि, अमित कुमार, सोनू कुमार रवि, सुरेश राम, सुजित कुमार रवि, मुन्ना कुमार रवि, दिलीप कुमार रवि, सुखलाल राम, राजकुमार, शिवलाल, रामप्रवेश, बब्लू पन्नालाल, गोपाल कुमार, मुकेश कुमार, डॉ शिव कुमार मेहता, अनूप कुमार रवि, जितेंद्र राम, मनदीप कुमार, विजय राम, चंदन कुमार, अरविंद कुमार चौधरी, हीरालाल रवि, छोटू यादव, महेंद्र तुरिया, राहुल यादव, अखिलेश शामिल हैं. जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, जिला प्रवक्ता धीरज दुबे, रंका प्रखंड झामुमो के उपाध्यक्ष अरविंद सोनी, युवा प्रखंड सचिव पप्पू यादव, युवा उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी, युवा उपसचिव राजकिशोर राम मौके पर उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – मेदिनीनगर:">https://lagatar.in/medininagar-municipal-corporation-issued-notice-for-dues/">मेदिनीनगर:

नगर निगम ने बकाया राशि के लिए जारी किया नोटिस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp