Search

गढ़वा : मवेशी व्यापारी से लूटकांड में शामिल एक अपराधी धराया, उगले कई राज

Garhwa : गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के फोरलेन टोल प्लाजा के पास मवेशी व्यापारी और चालक के साथ लूटपाट करने वाला गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हंसकर निवासी रवि तिवारी के पास से दो देसी पिस्टल, एक मैगजीन, एक फरसा और 30 हजार नगद बरामद किया गया है. उक्त जानकारी एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने सदर थाना में प्रेस वार्ता कर दी. एसडीपीओ ने बताया कि नावाडीह बाजार निवासी अजमेर आलम ने गढ़वा थाने में आवेदन देकर फोरलेन टोल प्लाजा के समीप लूटपाट मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई के लिए एक टीम गठित की गई, जिसमें गढ़वा, मेराल, चीनिया और डंडई थाना को भी शामिल किया गया. गढ़वा के कोरवाडीह में चेकिंग के दौरान एक ब्लैक स्कॉर्पियो से एक युवक को पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम रवि तिवारी बताया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से दो देसी पिस्तौल, एक मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस, 30000 नगद, एक फरसा बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार रवि से पुलिस सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि लोटो निवासी अतुल धर दुबे के कहने पर चार साथियों के साथ टोल प्लाजा के पास मवेशी लदे 2 पिकअप को रोका और मवेशी कारोबारी और चालक पैसे की मांग की. उस दौरान मवेशी कारोबारी ने अतुल धर दुबे के खाते में ₹55000 और सौरभ सिंह के खाते में ₹25000 डाला और 20000 नगद दिया था. उसने बताया कि रात के करीब 3:00 बजे अतुल धर दुबे को किसी ने सूचना दी थी कि 2 पिकअप पर 16 मवेशी लदे हुए हैं, जो फोरलेन से जा रहे हैं. अतुल ने इसकी सूचना हम लोगों को दी. उसके बाद अतुल धर दुबे, रवि तिवारी, अनजन धर दुबे, सौरव कुमार सिंह सहित अन्य अभियुक्तों ने वहां पहुंचकर चालक के साथ मारपीट की एवं पिस्टल के दम पर पैसे की लूटपाट की. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान जब स्कॉर्पियो को पकड़ा गया तो उसमें रवि के साथ अतुल धर दुबे एवं अंजन धर दुबे भी बैठे थे, जो पुलिस को देख कर फरार हो गए. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द उक्त लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं पुलिस रवि से पूछताछ के आधार पर हथियार का कारोबार करनेवालों की भी जांच-पड़ताल कर रही है. बहुत जल्द इस मामले का भी खुलासा करने की बात पुलिस ने कही. प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी केके साहू, पुलिस अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार, अशोक कुजूर, हित नारायण महतो, दिनेश मरांडी सहित अन्य लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें : चतरा">https://lagatar.in/chatra-a-false-conspiracy-was-hatched-to-abduct-himself-along-with-his-minor-girlfriend-the-police-disclosed-this/">चतरा

: नाबालिग प्रेमिका संग मिल खुद के अपहरण की रची झूठी साजिश, पुलिस ने दबोचा तो उगला राज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp