Search

गढ़वा: खलिहान में रखे धान के बोझे में लगी आग, हजारों का नुकसान

Garhwa: गढ़वा के कांडी प्रखंड के पंचायत हरिहरपुर के रपुरा में नवनीत सिंह का खलिहान में रखा 300 धान का बोझा आग से जलकर खाक हो गया. इसमें खलिहान में रखा पूरा धान जल गया. पीड़ित किसान ने बताया कि हम धान का बोझा शिव नारायण सिंह के दरवाजे के सामने खलिहान में रखे थे. कुछ धान का बोझा ट्रैक्टर की ट्रॉली में रखा हुआ था. खाना खाने के लिए अपने घर चले गये. इसे भी पढ़ें-  ओमिक्रॉन">https://lagatar.in/omicron-alert-health-secretary-writes-to-states-suggests-imposition-of-night-curfew-strictness-in-rules/">ओमिक्रॉन

अलर्ट : हेल्थ सेक्रेटरी ने राज्यों को लिखा पत्र, नाइट कर्फ्यू लगाने, नियमों में सख्ती लाने का दिया सुझाव          

धान के बोझे में आग लगने की सूचना मिली

बताया कि तभी धान के बोझे में आग लगने की सूचना मिली. जब पहुंचे तो देखा कि मेरे ही धान के बोझे में आग लगी है. ट्रैक्टर की ट्रॉली में भी आग लग चुकी है. हमलोगों ने आग बुझाने के लिए शोर मचाया. सभी ग्रामीणों के साथ मिलकर आग को बुझाने का प्रयास किये. लेकिन सब जलकर राख हो गया. पीड़ित किसान ने अधिकारी एवं पदाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा है कि हमें लगभग पचास हजार रुपए का नुकसान हुआ है. मुआवजे के तौर पर मदद की जाए. इसे भी पढ़ें-  अब">https://lagatar.in/now-harish-rawat-also-opened-a-front-against-congress-raised-serious-questions-on-the-organization/">अब

हरीश रावत ने भी कांग्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा, संगठन पर गंभीर सवाल उठाये          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp