Search

गढ़वा: गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Garhwa: कांडी के लमारीखुर्द गांव में देवीधाम मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य संपन्न हो गया. इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था. वहीं कार्य संपन्न होने के बाद गाजे बाजे के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. यात्रा की शुरुआत लमारीखूर्द के देवीधाम मंदिर से हुई. जहां कलश यात्रा में शामिल लोग देवी माता की जय, जय श्रीराम, हर हर महादेव का नारा लगाते चल रहे थे. वहीं श्रद्धालु अपने माथे पर कलश रखकर घटहुआंकला गांव होते हुए मां सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पहुंचे. वहीं पंडी नदी से वैदिक मंत्रोच्चारण के पश्चात पवित्र जल भरकर फिर मंदिर पहुंचे और पूजा की. पुजारी प्रमोद बिहारी ने कहा कि आधुनिकता के इस आंधी दौड़ में अपनी संस्कृति, सभ्यता व विरासत को बरकरार रखना जरुरी है. देवी मंदिर का जीर्णोद्धार हो जाने से यहां व आसपास के लोगों में भी धार्मिक आस्था बढ़ेगी. साथ ही यहां के लोगों का मन भी पवित्र हो जाएगा. उन्होंने लमारीखूर्द वासियों को मंदिर जीर्णोद्धार के लिए काफी सराहना की. मौके पर यजमान गोपाल सिंह व कविता देवी, चंद्रिका बैठा, बबलू रजक, विकेश सिंह, रविशंकर, शक्तिमान, धीरेंद्र सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modis-meeting-with-mohammad-yunus-is-in-discussion-no-one-saw-any-warmth/">प्रधानमंत्री

मोदी की मोहम्मद यूनुस से मुलाकात चर्चा में, किसी को भी गर्मजोशी नजर नहीं आयी…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp