Arun Kumar Garhwa: गढ़वा सदर अस्पताल में महिला गेट के पास प्रसव पीड़ा से कराहती रही. लेकिन उसे उठाना स्वास्थ्यकर्मियों ने जरूरी नहीं समझा. महिला आधे घंटे तक तड़पती रही. तब सफाईकर्मी महिला को उठाकर प्रसव वार्ड में ले गये. जानकारी के अनुसार खरौंधी थाना क्षेत्र के राजी गांव निवासी दीपू मेहता अपनी पत्नी अंजलि देवी को लेकर सुबह सदर अस्पताल में पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-wished-for-the-health-of-kadiya-munda-who-was-ailing/">पीएम
मोदी ने बीमार चल रहे कड़िया मुंडा का जाना हाल, जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की महिला चिकित्सक के निर्देश पर वह अल्ट्रासाउंड कराने प्रसव वार्ड पहुंची. वहां उसे दर्द होने लगा. एएनएम तनिस बांडो और कांति कुमारी ने देखने के बाद डिलीवरी में देरी की बता कही. फिर महिला दूसरी मंजिल से नीचे आ गयी. गेट के पास पहुंचते ही दर्द होने लगा. इसी बीच उसने एक बच्चे को जन्म दिया. करीब आधे घंटे तक जच्चा और बच्चा वहीं पड़ा रहा. परिजनों ने कई बार नर्स को बुलाया लेकिन नहीं आये. तब कुछ सफाईकर्मी दोनों को प्रसव वार्ड ले गए. इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमार ने कहा कि पूरी जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-inaugurates-prime-ministers-museum-said-poor-can-also-become-pm-this-is-a-great-tradition-of-indian-democracy/">पीएम
मोदी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया, कहा, देश में गरीब भी बन सकता है पीएम, यह भारतीय लोकतंत्र की महान परंपरा है [wpse_comments_template]
गढ़वा: प्रसव पीड़ा से कराहती महिला ने अस्पताल के गेट के पास दिया बच्चे को जन्म

Leave a Comment