Garhwa: डोभा में गिर जाने से युवक की मौत हो गई. घटना रविवार की धुरकी थानांतर्गत मिरचैया गांव की है. मृतक की पहचान मिरचैया निवासी गिरजा कोरवा के पुत्र मुकलेश कोरवा के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार युवक शौच के लिए डोभा की ओर गया था. उसी क्रम में वह डोभा में गिर गया. डोभा में पति को गिरता देख उसकी पत्नी भी पहुंची और शोर मचाने लगी. वहीं उसकी आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन जब तक उसे बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिये. बदाया जाता है कि मृतक अपने परिवार को एकमात्र कमाऊ सदस्य था. घटना की सूचना पाकर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव, मोहन भुइयां, गणेश कोरवा, लालमुनि राम, अनिल कोरवा और राजेंद्र राम सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दिये. इसे भी पढ़ें – स्टीव">https://lagatar.in/steve-jobs-wife-lauren-powell-reached-maha-kumbh-took-a-holy-dip-many-foreign-devotees-arrived/">स्टीव
जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल महाकुंभ पहुंची, आस्था की डुबकी लगाई, कई विदेशी श्रद्धालु पहुंचे, अभिभूत हुए हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

गढ़वा: शौच के लिए निकला युवक डोभा में गिरा, मौत
