Garhwa : घूसखोर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है. इस क्रम में आज बुधवार सुबह पलामू एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने गढ़वा जिले के चिनिया ब्लॉक के बीपीओ अनुज कुमार रवि को पांच हजार रूपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ पलामू स्थित एसीबी मुख्यालय ले गयी, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.
अनुज कुमार रवि के द्वारा योजना राशि की 5% घूस मांगी जा रही थी
वादी ने बीपीओ के द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत एसीबी कार्यालय पलामू में की थी कहा गया था कि मनरेगा योजना के तहत वादी को एक डोभा मिला है. उसके खेत में डोभा का निर्माण होना है. यह योजना कुल 4.96 लाख रूपये की है. इस मामले में मापी पुस्तिका में हस्ताक्षर करने के लिए अनुज कुमार रवि के द्वारा 5% घूस की मांग की जा रही थी.. नहीं देने पर मापी पुस्तिका पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे.
[wpse_comments_template]