Garhwa: खरौंधी थाना अंतर्गत एक महिला के साथ छेड़खानी का मामले सामने आया था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अरूण तुरीया को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार करिवाडीह ग्राम में एक 35 वर्षीय महिला ने शिकायत की थी. दर्ज प्राथमिकी में महिला ने कहा था कि रात के समय में उसके घर मे घुस कर अरुण तुरिया नाम के व्यक्ति ने छेड़खानी की थी. इसके साथ ही उसने महिला के साथ गलत व्यवहार और अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया था.
इसे भी पढ़ें- सिमडेगा : बानो पाहनटोली में हाथी ने दो बच्चियों को कुचला, दोनों गंभीर रूप से घायल
2 घंटे के अंदर ही आरोपी गिरफ्तार
आवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खरौंधी थाना प्रभारी राहुल कुमार मिश्रा ने एक टीम बनाकर अभियुक्त को 2 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. उक्त विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- लालू के मामले में सरकार के जवाब से हाइकोर्ट असंतुष्ट, दोबारा मांगा जवाब