Search

गढ़वा: बंशीधर नगर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा

Aditya Kumar Garhwa: बंशीधर नगर में रविवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का डंडा चला. सीओ अरुण कुमार मुंडा और थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर एनएच 75 पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की. पदाधिकारियों को देखते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान सीओ ने अंचल निरीक्षक और अंचल अमीन को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- AIMIM">https://lagatar.in/aimim-chief-owaisi-lashed-out-at-bjp-rss-said-india-belongs-to-adivasis-and-dravidians-neither-mine-nor-modi-nor-shah/">AIMIM

चीफ ओवैसी भाजपा-आरएसएस पर बरसे, कहा, भारत आदिवासियों और द्रविड़ों का है, न मेरा है, न तो मोदी का है और न ही शाह का
प्रशासन ने थाना से चचेरिया बालिका विद्यालय तक एनएच 75 पर अतिक्रमण हटाकर खाली कराया. सीओ अरुण कुमार मुंडा ने कहा कि अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलेगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद मापी करा कर एनएच 75 पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को जेसीबी मशीन से हटाया जाएगा. बता दें कि दो माह पूर्व एसडीओ आलोक कुमार ने सीओ और थाना प्रभारी को एनएच को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया था. एसडीओ के निर्देश के बाद सीओ ने 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. लेकिन अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन के निर्देश को अनसुना कर अतिक्रमण जारी रखा था. इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/modi-government-has-taken-steps-towards-bringing-uniform-civil-code-committees-are-being-formed-at-the-state-level/">मोदी

सरकार ने Uniform Civil Code लाने की दिशा में कदम बढ़ाये, राज्य स्तर पर कमेटियां बनाई जा रही हैं  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp