Garhwa : आजसू पार्टी गढ़वा की ओर से हूल दिवस मनाया गया. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि सिदो- कान्हू अपनी जान की बाजी लगाकर ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी. अंग्रेजों के दमन के खिलाफ लड़ते-लड़ते शहीद हुए. इस पर पार्टी के केंद्रीय सचिव शंकर प्रताप विश्वकर्मा, पार्टी के केंद्रीय सदस्य नंदू ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष संतोष केसरी, जिला सचिव लाल मोहम्मद अंसारी, संजय शर्मा, जिला सदस्य सरवन राम और अरविंद उरांव मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :पोटका">https://lagatar.in/potka-blood-donation-camp-organized-in-dholadih-on-hul-day-the-mla-paid-tribute-to-the-martyrs/">पोटका
: हूल दिवस पर धोलाडीह में रक्तदान शिविर आयोजित, विधायक ने शहीदों को किया नमन [wpse_comments_template]
गढ़वा : आजसू ने मनाया हूल दिवस, सिदो-कान्हू को अर्पित की श्रद्धांजलि

Leave a Comment