Search

गढ़वा: कोविड वार्ड में संक्रमित युवक ने लगायी फांसी

 

Garhwa: कोविड वार्ड में संक्रमित युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली. मृत युवक पिछले पांच दिनों से कोविड अस्पताल में भर्ती था. वह मूल रूप से जिले के माझिआंव थाना क्षेत्र के करकट्टा गांव का रहने वाला था. कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

फेसबुक पोस्ट कर लोगों को इसकी जानकारी दे दी थी

बताया जा रहा है कि फांसी लगाने से पहले युवक ने फेसबुक पोस्ट किया था. पोस्ट में युवक ने लिखा था कि इससे बेहतर है फांसी लगाकर मर जाना. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. कोरोना संक्रमित युवक के फांसी लगाने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

 कोरोना के 3,992 नए मामले सामने आये हैं

झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में एक बार फिर इजाफा हुआ है. रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 3,992 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज झारखंड के विभिन्न जिले के 50 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,551 है. राज्य भर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 28,010 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,456 पर पहुंच गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp